मेस्सी के आठवें बलोन डिओर खिताब का जश्न इंटर मियामी ने नुमाइशी मैच में मनाया

मेस्सी के आठवें बलोन डिओर खिताब का जश्न इंटर मियामी ने नुमाइशी मैच में मनाया

मेस्सी के आठवें बलोन डिओर खिताब का जश्न इंटर मियामी ने नुमाइशी मैच में मनाया
Modified Date: November 11, 2023 / 11:32 am IST
Published Date: November 11, 2023 11:32 am IST

फोर्ट लाउडरहिल, 11 नवंबर ( एपी ) लियोनेल मेस्सी ने अपनी आठवीं बलोन डिओर ट्रॉफी अपने सिर पर उठाई और पूरा आसमान आतिशबाजी से रोशन हो गया । उनके फुटबॉल क्लब इंटर मियामी ने इस तरह अपने स्टार फुटबॉलर की उपलब्धि का जश्न मनाया ।

मेस्सी शुक्रवार को न्यूयॉर्क सिटी एफसी के खिलाफ मेजर लीग फुटबॉल मैच खेलने उतरे थे । उन्होंने पेरिस में बलोन डिओर ट्रॉफी आठवीं बार जीती । अब तक कोई खिलाड़ी पांच से अधिक बार यह खिताब नहीं जीत सका है ।

अपने बायें हाथ में ट्रॉफी थामे मेस्सी मिडफील्ड पर उतरे जहां एमएलएस कमिश्नर डॉन गारबर उनका इंतजार कर रहे थे । उन्होंने गारबर , इंटर मियामी के मालिकों जॉर्ज और जोस मास को गले लगाया । इसके बाद उनकी जीत का जश्न मनाया गया ।

 ⁠

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में