इंटर मिलान ने अटलांटा को हराकर छह अंक की बढ़त बनायी

इंटर मिलान ने अटलांटा को हराकर छह अंक की बढ़त बनायी

इंटर मिलान ने अटलांटा को हराकर छह अंक की बढ़त बनायी
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: March 9, 2021 5:08 am IST

मिलान, नौ मार्च (एपी) डिफेंडर मिलान स्क्रीनियर के गोल की मदद से इंटर मिलान ने अटलांटा के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज करके इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में शीर्ष पर अपनी बढ़त छह अंक तक पहुंचा दी है।

स्क्रीनियर ने दूसरे हाफ के शुरू में गोल दागा और इंटर मिलान के एक दशक से भी अधिक समय बाद इटालियन लीग खिताब जीतने की संभावना बढ़ा दी।

इंटर मिलान की यह लगातार सातवीं जीत है जिससे उसके अब 26 मैचों में 62 अंक हो गये हैं। वह दूसरे स्थान पर काबिज एसी मिलान (26 मैचों में 56) से छह अंक और तीसरे स्थान पर काबिज युवेंटस (25 मैचों में 52) से 10 अंक आगे है।

 ⁠

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में