इंटर मिलान ने कैगलियारी को 3-1 से हराया

इंटर मिलान ने कैगलियारी को 3-1 से हराया

  •  
  • Publish Date - December 13, 2020 / 02:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

मिलान, 13 दिसंबर (एपी) इंटर मिलान ने आखिरी क्षणों में तीन गोल करके सेरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को कैगलियारी को 3-1 से हराया।

इंटर मिलान की तरफ से निकोलो बारेला, डेनिला डि एंब्रोसियो और रोमेलु लुकाकु ने अंतिम 15 मिनटों में गोल किये। इससे पहले रिकार्डो सोटिल ने मध्यांतर से ठीक पहले गोल करके कैगलियारी को बढ़त दिला दी थी।

इस जीत से इंटर मिलान दूसरे स्थान पर पहुंच गयाहै। वह एसी मिलान से दो अंक पीछे है।

एपी पंत नमिता

नमिता