इंटर मिलान ने सासुओलो को 3-0 से हराया

इंटर मिलान ने सासुओलो को 3-0 से हराया

इंटर मिलान ने सासुओलो को 3-0 से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: November 29, 2020 9:33 am IST

मिलान, 29 नवंबर (एपी) इंटर मिलान ने सीरी ए फुटबॉल लीग के मैच में सासुओलो पर 3-0 से जीत हासिल की।

घरेलू टीम सासुओलो को अभी तक किसी भी मैच में हार नहीं मिली थी जिससे इंटर मिलान ने उसकी नहीं हारने की लय तोड़ दी।

एलेक्सिस सांचेज ने चौथे ही मिनट में इंटर मिलान को आगे कर दिया।

 ⁠

इसके बाद व्लाड चिरिचे के आत्मघाती गोल से इंटर मिलान के स्कोर में इजाफा हुआ। रोबर्टो गागलियार्डिनी ने 60वें मिनट में गोल कर इंटर मिलान का स्कोर 3-0 कर दिया।

इंटर मिलान की यह सात मैचों में दूसरी ही जीत है।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में