इंटर मिलान का इटालियन लीग में अजेय अभियान जारी

इंटर मिलान का इटालियन लीग में अजेय अभियान जारी

इंटर मिलान का इटालियन लीग में अजेय अभियान जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: September 22, 2021 10:39 am IST

रोम, 22 सितंबर (एपी) मौजूदा चैंपियन इंटर मिलान ने फियोरेनटिना को 3-1 से हराकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया।

तीन दिन पहले बोलोग्ना को 6-1 से हराने के बाद इंटर मिलान ने शुरू में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की। उसकी तरफ से मैटियो डारमियान, एडिन जेको और इवान पेरिसिच ने गोल किये। फियोरेनटिना ने रिकार्डो सोटिल के 23वें मिनट में किये गये गोल से मध्यांतर तक बढ़त बना रखी थी।

इंटर मिलान की यह पांच मैचों में चौथी जीत है। उसके 13 अंक हो गये और वह नैपोली से एक अंक आगे हो गया है जिसने अभी तक अपने चारों मैच जीते हैं।

 ⁠

सेरी ए के अन्य मैचों में अटलांटा ने सासुओलो को 2-1 से हराया। बोलोग्ना और जेनोआ का मैच 2-2 से बराबर छूटा।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में