आईओए ने रघुराम को अपना सीईओ नियुक्त किया

आईओए ने रघुराम को अपना सीईओ नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 10:44 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 10:44 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स के पूर्व अधिकारी रघुराम अय्यर को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से बार बार ‘रिमाइंडर’ दिलाने के बावजूद एक साल से सीईओ पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गयी थी।

आईओए ने कहा कि नामांकन समिति द्वारा की गयी चयन प्रक्रिया के बाद अय्यर को सीईओ नियुक्त किया गया है।

आईओए ने बयान में कहा, ‘‘ सावधानीपूर्वक विचार करने और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के साथ साक्षात्कार के बाद नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से रघुराम अय्यर को सीईओ की भूमिका के लिए चुना। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘खेल प्रबंधन और प्रशासन में उनका अपार अनुभव और शानदार रिकॉर्ड उन्हें आईओए का नेतृत्व करने के लिए एक आदर्श उम्मीदवार बनाता है। ’’

भाषा नमिता

नमिता