आईओए ने अहमदाबाद में राष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी को फिर शुरू किया
आईओए ने अहमदाबाद में राष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी को फिर शुरू किया
नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सोमवार को अहमदाबाद में राष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी (एनओए) को ‘औपचारिक रूप से फिर से शुरू करने’ की घोषणा की जिसकी कमान आईओए अध्यक्ष और पूर्व दिग्गज धाविका पीटी उषा संभालेंगी। इसे भारत में ओलंपिक आंदोलन को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है।
आईओए ने साथ ही कहा कि राष्ट्रीय ओलंपिक शिक्षा एवं विकास कार्यक्रम (एनओईडीपी) भी शुरू किया जाएगा।
आईओए ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ आईओए की आम सभा ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पीटी उषा को राष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी का अध्यक्ष और आईओए के उपाध्यक्ष तथा ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग को अकादमी के निदेशक के रूप में मंजूरी दी है।’’
गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में भारत सेंटर ऑफ ओलंपिक रिसर्च एंड एजुकेशन (बीसीआरओई) था। हालांकि एनओए 2018 से अस्तित्व में है लेकिन कोविड-19 महामारी सहित कई कारणों से इसका काम रुका हुआ था।
आईओए के सीईओ रघुराम अय्यर ने पीटीआई को बताया, ‘‘राष्ट्रीय ओलंपिक अकादमी 2018 से है लेकिन महामारी जैसे कारणों से यह सक्रिय नहीं थी। इसलिए इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।’’
ये फैसले आठ जनवरी को हुई आईओए की कार्यकारी परिषद की बैठक में लिए गए थे और नौ जनवरी को वार्षिक आम बैठक में आईओए की आम सभा में सर्वसम्मति से इन फैसलों को मंजूरी मिली। ये दोनों बैठक अहमदाबाद में हुई थीं।
आईओए ने कहा, ‘‘ये पहल खिलाड़ी केंद्रित विकास, ओलंपिक शिक्षा और संस्थागत क्षमता निर्माण पर आईओए के नए फोकस को दिखाती हैं जो वैश्विक स्तर की सर्वश्रेष्ठ पहल से जुड़ी हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय ओलंपिक शिक्षा एवं विकास कार्यक्रम को ओलंपिक पारिस्थितिकी तंत्र में ढांचागत शिक्षा और विकास कार्यक्रम देने के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय फ्रेमवर्क के रूप में तैयार किया गया है।’’
भाषा सुधीर मोना
मोना

Facebook


