आईओए सचिव का तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टीका लगाने का आग्रह | IOA secretary urges vaccinating athletes participating in Tokyo Olympics

आईओए सचिव का तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टीका लगाने का आग्रह

आईओए सचिव का तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टीका लगाने का आग्रह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : April 5, 2021/3:39 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के कोरोना वायरस के लिये टीकाकरण में तेजी लाने का आग्रह किया।

ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में अब लगभग साढ़े तीन महीने का समय बचा है और ऐसे में मेहता ने हर्षवर्धन को तीन फरवरी को किये गये अनुरोध की याद दिलायी।

मेहता ने पत्र में लिखा, ‘‘खेलों के आयोजन में अब कुछ महीने ही बचे हुए हैं और सभी भागीदारों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए उन सभी का तोक्यो के लिये रवाना होने से पहले कोविड-19 के लिये टीकाकरण सुनिश्चित करना आवश्यक है। ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘इसलिए हम आपसे फिर से आग्रह करते हैं कि इस अनुरोध पर विचार करके आवश्यक निर्देश जारी करें। ’’

आईओए महासचवि ने एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया को स्वास्थ्य मंत्री के साथ अपने पत्राचार से अवगत कराया है।

उन्होंने लिखा है, ‘‘भारत के लगभग 158 खिलाड़ियों के 17 खेलों में भाग लेने की संभावना है। तोक्यो ओलंपिक के आयोजन में कुछ महीने का समय बचा है इसलिए भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को टीकाकरण की दो खुराक पर प्राथमिकता से विचार किया जाना आवश्यक है। ’’

मेहता ने कहा कि टीकाकरण के लिये देश के विभिन्न स्थानों पर अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों के साथ समन्वय स्थापित करना आईओए और राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) का काम है।

आईओए के शीर्ष अधिकारी ने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के महानिदेशक ओलिवर निगली को भी पत्र लिखकर देश में उपलब्ध दो टीकों के बारे में अवगत कराया है तथा ओलंपिक से पहले उनकी मंजूरी मांगी है।

मेहता ने वाडा प्रमुख को लिखा, ‘‘भारत में दो टीके उपलब्ध हैं जिनमें सेरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवाक्सिन शामिल हैं। सरकार ने अपने नागरिकों के लिये इन दो टीकों को अनुमति दी है और भारत में टीकाकरण चल रहा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम वाडा से तोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों के टीकाकरण को मंजूरी देने का आग्रह करते हैं। ’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)