आईओसी ने खिलाड़ियों के लिये मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू की

आईओसी ने खिलाड़ियों के लिये मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू की

आईओसी ने खिलाड़ियों के लिये मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन शुरू की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: July 28, 2021 1:27 pm IST

IOC mental health Helpline

तोक्यो, 28 जुलाई (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे खिलाड़ियों के लिये 70 भाषाओं में हेल्पलाइन चला रही है।

IOC mental health Helpline : आईओसी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने यह घोषणा ऐसे समय में की जबकि अमेरिका की दिग्गज जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने अच्छा प्रदर्शन करने की मनोवैज्ञानिक दबाव से जुड़ी परेशानियों के कारण प्रतियोगिता से हटने का फैसला किया।

 ⁠

Also read :  स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज सिर्फ 192

प्रवक्ता ने कहा कि इसे ‘मानसिक तौर पर फिट रखने के लिये हेल्पलाइन’ नाम दिया गया है और यह चौबीसों घंटे काम करती है। यह हेल्पलाइन ओलंपिक खेल समाप्त होने के बाद भी तीन महीने तक अपनी सेवाएं देती रहेगी।

आईओसी के अनुसार यह हेल्पलाइन ‘‘तात्कालिक सहायता, अल्पकालिक परामर्श, व्यावहारिक सहायता और यदि जरूरी हो तो उत्पीड़न या दुर्व्यवहार के मामले में मदद प्रदान करती है।’’

एपी

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में