आईओसी ने तोक्यो ओलंपिक आयोजन की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाया

आईओसी ने तोक्यो ओलंपिक आयोजन की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - April 28, 2021 / 04:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

तोक्यो, 28 अप्रैल (एपी) अंतरराष्टूीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और स्थानीय आयोजकों ने कोविड-19 महामारी के दौरान ओलंपिक से जुड़ी नियम पुस्तिका जारी करके एक साल के लिये स्थगित किये इन खेलों के आयोजन की तरफ एक और कदम बढ़ाया।

इस नियम पुस्तिका के दूसरे संस्करण को जारी करने का समय आदर्श नहीं है क्योंकि तोक्यो, ओसाका और कई अन्य शहरों में कोविड-19 के कारण स्थिति नाजुक बनी हुई है तथा जापान में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 10,000 से ऊपर चली गयी है।

ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिये पुस्तिका बुधवार को जारी की गयी जबकि अन्य भागीदारों के लिये शुक्रवार को जारी की जाएगी।

जापान में आपातकाल की स्थिति बनी हुई है। कई शहरों में लॉकडाउन लगा है तथा बेसबॉल के मैच खाली स्टेडियमों में खेले जा रहे हैं।

सर्वेक्षणों में लगातार बताया जा रहा है कि 70 से 80 प्रतिशत जापानी ओलंपिक आयोजन के खिलाफ हैं।

जापान की केवल एक प्रतिशत जनसंख्या का टीकाकरण किया गया है और 23 जुलाई को जब ओलंपिक खेल शुरू होंगे तब तक इसमें बहुत अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि जापानी खिलाड़ियों का टीकाकरण नहीं किया गया है।

एपी पंत

पंत