सनराइजर्स की मुंबई इंडियंस से भिड़ंत, दिल्ली को राजस्थान ने 10 रनों से हराया
सनराइजर्स की मुंबई इंडियंस से भिड़ंत, दिल्ली को राजस्थान ने 10 रनों से हराया
IPL में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। मुंबई का इतिहास बताता है कि वो आईपीएल में आमतौर पर धीमी शुरुआत करती है। लेकिन बाद में खतरनाक हो जाती है। इसलिए, वो सनराइजर्स को उसके होम ग्राउंड पर हरा भी सकती है। मुंबई को अभी जीत की लय पकड़नी है। रोहित शर्मा पर दोहरा दबाव रहेगा। एक तो खुद का फॉर्म और दूसरा टीम का प्रदर्शन। वहीं, सनराइजर्स के पास केन विलियमसन का अनुभव और आक्रमकता के साथ ही होम ग्राउंड का फायदा भी होगा।
ये भी पढ़ें- तेजस्विनी सावंत ने शूटिंग में जीता रजत, भारत के खाते में कुल 25 मेडल
इधर, बुधवार को खेल गए मैच में बारिश के वजह से राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रनों से हरा दिया. डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दिल्ली को 6 ओवर में 72 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन दिल्ली की टीम चार विकेट खोकर सिर्फ 60 रन ही बना पाई।
UPDATE – It’s started to rain heavily again and the covers are back on.#RRvDD pic.twitter.com/cf9lg8eYmN
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2018
We were ready for a six-over game: @JUnadkat tells @Moulinparikh
In a 36-ball clash, the batsmen have the freedom to blast. Jaydev Unadkat says the team never switched off in the break as @rajasthanroyals made a winning return to their fortress.
▶️https://t.co/50xMYJvFUm pic.twitter.com/kV0LhK2pz7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2018
इससे पहले राजस्थान की टीम ने बारिश की वजह से खेल रुकने तक 17.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे।
Match 6 – @rajasthanroyals beat #DD by 10 runs (DLS) method.#RRvDD #VIVOIPL pic.twitter.com/0coabpM8s0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2018
आईपीएल 2018 में राजस्थान की यह पहली जीत है जबकि दिल्ली की टीम को लगातार दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



