चेन्नई ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया, धोनी ने खेली दमदार पारी… देखें वीडियो
चेन्नई ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया, धोनी ने खेली दमदार पारी... देखें वीडियो
चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेला गया मैच यादगार रहा। मैच में IPL की सीजन में अबतक का सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बना। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 5 विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। चेन्नई टीम के धुरंधरों के बल्ले ने बुधवार को रनों की बौछार लगा दी।
Make some space in the headlines for this man and the instrumental knock! @RayuduAmbati https://t.co/X2iArdC4zi
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 26, 2018
आरसीबी के 205 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। धोनी ने शानदार पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 70 रन बनाए। धोनी ने अपनी पारी में 7 छक्के जड़े। बुधवार को खेले गए मैच में सबसे ज्यादा छक्के बरसने का रिकॉर्ड बना है। इस मैच में कुल 33 छक्कों की बारिश हुई। जो IPL के मैच में रिकॉर्ड रहा है।
Thala start to the day! #WhistlePodu #Yellove https://t.co/XMZfhgvcwF
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 26, 2018
हालांकि आरसीबी से एबी डिविलियर्स ने 8 छक्के जड़े, नॉक ने भी शानदार पारी खेली।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



