आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम, जानिए क्या | IPL 2018 :

आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम, जानिए क्या

आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम, जानिए क्या

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : May 12, 2018/3:59 pm IST

इंदौर। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल के 11वें सीजन के 44 मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने का फायदा उठाते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 245/6 रन ठोक दिए।

इस रिकार्ड में खास बात यह है कि केकेआर के किसी खिलाड़ी ने इस मैच में शतक नहीं जड़ा। इस तरह बिना शतक के सबसे बड़ा टीम स्कोर केकेआर ने (245) खड़ा किया। टीम की ओर से सुनील  नरेन ने 36 गेंदों में 75 रन बनाए जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 बॉल्स में 50 रन जड़े।

यह भी पढ़ें :  नांदगांव पहुंचे कांग्रेसियों ने गिनाई खामियां, अभिषेक ने बघेल से पूछा- आप बताएं पाटन में क्या किया?

 

ओवरऑल टी-20 को देखें तो केकेआर ने बिना किसी शतक के दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। पारी में बिना सेंचुरी के सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में 6 विकेट पर 260 रन बनाए थे। उसने यह स्कोर केन्या के खिलाफ बनाया था।

वेब डेस्क, IBC24