IPL 2019, RR vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हराया

IPL 2019, RR vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हराया

IPL 2019, RR vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: March 25, 2019 6:03 pm IST

नई दिल्ली: आईपीएल 12 के चौथे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हरा दिया है। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही और टीम ने चार रन के अंदर ही लोकेश राहुल (4) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद गेल ने मयंक अग्रवाल (22) के साथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 और सरफराज खान (नाबाद 46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (79) के शानदार अर्धशतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट पर 184 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रायल शुरुआत बेहद शानदार रही। कप्तान अजिंक्य रहाणे (20 गेंदों 27 रन) और जोस बटलर (43 गेंदों में 69 रन) ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने लगभग हर गेंदबाज की धुनाई की। कोई भी पंजाबी गेंदबाज इस साझेदारी को तोड़ नहीं पा रहा था। तभी नौवें ओवर में कप्तान अश्विन ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर रहाणे को क्लीन बोल्ड कर दिया। मगर दूसरे छोर पर खड़े जोस बटलर ने अपना आक्राम रुख बरकरार रखा। इस बीच इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। यह बटलर का पिछली सात पारियों का छठा अर्धशतक था। खतरनाक होते बटलर को 13वें ओवर में अश्निन ने अपनी चतुराई से रन आउट किया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। संजू सैमसन (30), स्टीव स्मिथ (20), बेन स्टोक्स (6) और राहुल त्रिपाठी (1) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। पंजाब के गेंदबाजों ने हारी हुई बाजी पूरी तरह अपने नाम कर ली थी। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी, लेकिन मेजबान टीम इसे पा नहीं पाई।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"