IPL 2022: नीलामी से पहले धोनी के साथी गेंदबाज ने बल्ले से ढाया कहर, 13 गेंद में ठोक दिए 70 रन
ऐसे में जब कि आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है, सभी टीमें नीलामी की रणनीति बना रही हैं और हर टीम की नजर यूटिलिटी प्लेयर पर है, यानी जो गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग सब जगह काम आ सके।
Mitchell Santer
IPL 2022 auction
नई दिल्ली. ऐसे में जब कि आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है, सभी टीमें नीलामी की रणनीति बना रही हैं और हर टीम की नजर यूटिलिटी प्लेयर पर है, यानी जो गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग सब जगह काम आ सके। ऐसे में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने सभी का ध्यान खींचा है।उन्होंने न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 लीग सुपर स्पैश में बल्ले से कहर ढाया है।
read more: ‘कुंवारी’ बताने के लिए यहां खुलेआम ‘वर्जिनिटी सर्जरी’ करा रही लड़कियां, सरकार लगाने जा रही बैन
उन्होंने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट की तरफ से लीग में खेल रहे सेंटनर ने केंटरबरी के खिलाफ खिताबी मुकाबले में गेंदबाजों को जमकर धुलाई की। उन्होंने 40 गेंद में नाबाद 93 रन ठोके, हैमिल्टन में हुए इस मैच में सेंटनर ने छोटी बाउंड्री का पूरा फायदा उठाया और अपनी पारी में 9 छक्के और 4 चौके उड़ाए, यानी अकेले चौके-छक्कों से ही 13 गेंद में 70 रन ठोक दिए।
read more: ‘तीन टॉप खिलाड़ियों संग बिताई रात’, इंजीनियरिंग छात्रा से फेमस पोर्न स्टार बनी शोना का बड़ा खुलासा
इस मैच में सेंटनर नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के तीन विकेट गिरने के बाद 9वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। पहले ओवर में तो उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के इस स्पिनर ने अपने बल्ले से गदर मचा दिया। गेंदबाज कोई भी आया, लेकिन उसका हाल बुरा ही हुआ, सेंटनर ने पहले ओपनर कटेन क्लार्क के साथ 50 रन जोड़े, क्लार्क 34 गेंद में 71 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के ठोके। क्लार्क के आउट होने के बाद सेंटनर ने मोर्चा संभाला और केंटरबरी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
read more: असामयिक मौत का इशारा हो सकता है शरीर में दिख रहा ये लक्षण, स्टडी में दावा
बता दें कि मिचेल सेंटनर (Mitchell Santer) आईपीएल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें टीम ने अगले सीजन के लिए रिेटेन नहीं किया। वो 12-13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे, वो 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है।

Facebook



