IPL 2023 : लखनऊ को लगा एक और झटका, इस धाकड़ खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ
IPL 2023 : लखनऊ टीम के एक और धाकड़ प्लेयर ने टीम का साथ छोड़ दिया है। इस खिलाड़ी ने अभी तक के हुए मुकाबलों में अहम भूमिका निभाई है।
नई दिल्ली : IPL 2023: IPL 2023 में खिलाडियों के चोटिल होकर सीजन से बाहर होने का दौर जारी है। हाल ही में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल चोटिल होने के बाद पूरे सीजन से बाहर हो गए और अब लखनऊ की टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। लखनऊ टीम के एक और धाकड़ प्लेयर ने टीम का साथ छोड़ दिया है। इस खिलाड़ी ने अभी तक के हुए मुकाबलों में अहम भूमिका निभाई है।
घर लौटा ये धुरंधर
IPL 2023: IPL 2023 के होने वाले प्लेऑफ मुकाबलों में अब कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस में जुट पड़ी हैं। इस बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स के घातक तेज गेंदबाज मार्क वुड टीम का साथ छोड़कर घर लौट गए हैं। दरअसल, मार्क वुड की पत्नी ने उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इस मौके वुड अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। इसी कारण से वह अपने घर यानी इंग्लैंड रवाना हो गए हैं।
लखनऊ ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने होने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वुड कह रहे है कि मेरी बेटी के जन्म के मौके पर मुझे घर जाना पड़ रहा है। यह एक अच्छा कारण है जिसके लिए मैं जा रहा हूं। उम्मीद है मैं जल्द ही वापसी करूंगा और टीम लिए बचे मैचों में खेलता नजर आऊंगा. टीम को लेकर वुड ने आगे कहा कि LSG एक बेहतरीन टीम है। मुझे ये टीम बहुत पसंद है. कोचिंग स्टाफ भी बहुत अच्छे हैं. हालांकि, मैंने सिर्फ चार मैच ही खेले और उसमें कुछ विकेट चटकाने में सफल रहा।
We’re so happy for you, Woody. You’ll be missed! 🥹💙 pic.twitter.com/4KKd2BVmtX
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 7, 2023
अब तक रहा है अच्छा प्रदर्शन
मार्क वुड के मौजूदा सीजन में अच्छे आंकड़े रहे हैं। हालांकि, उन्हें सिर्फ 4 मैच खेलने का ही मौका मिला है लेकिन इतने ही मुकाबलों में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में वुड ने 5 विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। उनका जाना टीम के लिए एक बड़ा झटका जरूर है और टीम को उनकी कमी भी जरूर खलने वाली है।

Facebook



