IPL 2023: गिल के तूफ़ान के आगे पस्त हुई धोनी की सेना, ओपनिंग मैच में GT ने CSK को 5 विकेट से हराया

पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवरों में 178 रन बनाते हुए गुजरात टाइटंस के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि टाइन्स के बल्लेबाजों ने इस टारगेट को आसानी से पूरा कर लिया।

  •  
  • Publish Date - March 31, 2023 / 11:42 PM IST,
    Updated On - April 1, 2023 / 12:08 AM IST

IPL 2023 GT vs CSK: आईपीएल 2023 के आगाज के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज हुए पहले मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए धोनी की सेना यानी चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दे दी। इस मैच के हीरो रहे जीटी के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल जिन्होंने महज 36 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली और सीएसके के बैटर गायकवाड़ के 92 रन की पारी को बौना साबित कर दिया। वही चेन्नई की तरफ से राजवर्धन सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

IPL 2023 : पहले ही मुकाबले में टाइटंस को बड़ा झटका, फील्डिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए केन विलियम्सन

CM भूपेश बघेल ने PM मोदी का किया धन्यवाद, प्रदेश के हिस्से की रुकी राशि जारी करने का भी किया आग्रह

IPL 2023 GT vs CSK: पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवरों में 178 रन बनाते हुए गुजरात टाइटंस के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि टाइटंस के बल्लेबाजों ने इस टारगेट को 19.2 ओवरों में आसानी से पूरा कर लिया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक