IPL 2023 : KKR से हार के बाद भड़के विराट कोहली, इन खिलाड़ियों को बताया हार का जिम्मेदार

IPL 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने IPL में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 रनों की हार के बाद कहा कि

IPL 2023 : KKR से हार के बाद भड़के विराट कोहली, इन खिलाड़ियों को बताया हार का जिम्मेदार

Kohli's big statement after the defeat from KKR

Modified Date: April 27, 2023 / 07:42 am IST
Published Date: April 27, 2023 7:42 am IST

बेंगलुरु : IPL 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने IPL में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 रनों की हार के बाद कहा कि उनके खिलाड़ियों ने मैदान पर काफी गलतियां की और विरोधी टीम को जीत तोहफे में दे दी। कोलकाता नाइट राइडर्स के 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की टीम कोहली के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 179 रन ही बना सकी। उनके अलावा सिर्फ महिपाल लोमरोर (34) और दिनेश कार्तिक (22) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।

KKR की ओर से लेग स्पिनरों वरूण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने मिलकर पांच विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल ने भी दो विकेट हासिल किए। KKR ने इससे पहले जेसन रॉय के अर्धशतक और कप्तान राणा की तेजतर्रार पारी से पांच विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें : Dantewada Naxal Attack : शहीद जवानों को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि, पुलिस लाइन में आयोजित होगा कार्यक्रम, सीएम भूपेश बघेल भी रहेंगे मौजूद

 ⁠

हमने KKR को मैच तोहफे में दे दिया : कोहली

IPL 2023 : कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हमने उन्हें मैच तोहफे में दे दिया। हम हारने के हकदार थे। हम पर्याप्त पेशेवर खेल नहीं दिखा सके। हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन फील्डिंग स्तर के अनुरूप नहीं था। हमने उन्हें मुफ्त का तोहफा दे दिया।’ RCB के फील्डरों ने नाइट राइडर्स के कप्तान राणा को दो जीवनदान दिए जबकि रॉय का भी कैच टपकाया।

यह भी पढ़ें : Badrinath Dham News : आज खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया बद्रीनारायण का द्वार 

हमने आसानी से गंवाए चार-पांच विकेट

IPL 2023 : कोहली ने कहा, ‘मैदान में हमने दो मौके गंवाए जिससे हमें 25 से 30 रन का नुकसान हुआ। बल्लेबाजी में हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन फिर हमने आसानी से चार-पांच विकेट गंवा दिए। वे विकेट लेने वाली गेंदें नहीं थी लेकिन हमने सीधे फील्डरों के हाथ में शॉट मारे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भी विकेट गंवाने के बाद एक साझेदारी ने हमें मैच में वापसी दिलाई। हम एक और अच्छी साझेदारी नहीं कर पाए।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.