Dhoni will play IPL for one more year for the love of fans

फैंस के प्यार के लिए एक और साल IPL खेलेंगे धोनी, चैंपियन बनने के बाद संन्यास की अटकलों को किया खारिज

चैंपियन बनने के बाद संन्यास की अटकलों को किया खारिज! Dhoni will play IPL for one more year for the love of fans

Edited By :   Modified Date:  May 30, 2023 / 07:05 AM IST, Published Date : May 30, 2023/3:08 am IST

अहमदाबाद: Dhoni will play IPL for one more year for the love of fans चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब दिलाने के बाद आईपीएल से संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए उन्हें तोहफा देने के लिये वह अगले सत्र में फिर खेलेंगे ।

Read More: अलीगढ़ में क्रिकेट को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग, तीन को लगी गोली… 

Dhoni will play IPL for one more year for the love of fans इस सत्र की शुरूआत से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि यह धोनी का आखिरी सत्र होगा । हर मैदान पर दर्शकों ने उन पर जिस तरह से प्यार लुटाया , उससे इसकी संभावना और प्रबल होती नजर आ रही थी ।

Read More: CSK vs GT IPL Match Update : गेंदबाजों ने डुबोई चेन्नई की लुटिया, खराब फील्डिंग से गुजरात का फायदा, शुरुआती 38 गेंद में तीन जीवनदान दिए 

गुजरात टाइटंस पर फाइनल में पांच विकेट से जीत के बाद धोनी से जब पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी सत्र है, उन्होंने कहा ,‘‘ अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है । मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है ।’’

Read More: CSK vs GT IPL Match Latest Update : अहमदाबाद में रुकी बारिश, इतने बजे से शुरू होगा मैच, ओवर में भी की गई कटौती 

उन्होंने कहा ,‘‘ शरीर को साथ देना होगा । चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं । उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये ।’’ धोनी ने कहा ,‘‘ यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है । यहीं से शुरूआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था । ऐसा चेन्नई में भी हुआ था लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा ।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers