IPL 2023 Covid 19: मैच से पहले आयी बड़ी खबर! आईपीएल में कोरोना की एंट्री, दिग्गज कमेंटेटर हुआ पॉजिटिव

IPL 2023 Covid 19: कोविड ने फिर से स्ट्राइक कर दी है। आकाश ने आगे कहा कि कुछ दिन कमेंट्री नहीं कर पाउंगा। यहां यूट्यूब पर भी कम नजर आ सकता हूं, गला खराब है, इसलिए आवाज की दिक्कत है।

IPL 2023 Covid 19: मैच से पहले आयी बड़ी खबर! आईपीएल में कोरोना की एंट्री, दिग्गज कमेंटेटर हुआ पॉजिटिव

IPL 2023 Covid 19

Modified Date: April 4, 2023 / 06:20 pm IST
Published Date: April 4, 2023 6:20 pm IST

IPL 2023 Covid 19: आईपीएल में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है, आईपीएल 2023 सीजन में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच खेला जाना है। मगर इससे पहले ही आईपीएल में हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल आकाश चोपड़ा कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद आकाश ने ट्वीट कर दी है।

read more: क्रेडिट गारंटी योजना में सुधार एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत करने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा : मोदी

इसके साथ ही आकाश ने अपने यूट्यूब कम्यूनिटी पोस्ट में लिखा कि रुकावट के लिए खेद है। कोविड ने फिर से स्ट्राइक कर दी है। आकाश ने आगे कहा कि कुछ दिन कमेंट्री नहीं कर पाउंगा। यहां यूट्यूब पर भी कम नजर आ सकता हूं, गला खराब है, इसलिए आवाज की दिक्कत है। थोड़ा आप लोग देख लीजिएगा, बुरा मत मानिएगा। भगवान का शुक्र है कि लक्षण थोड़े कम हैं।

 ⁠

आकाश चोपड़ा ने एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कॉट एंड बोल्ड कोविड, सी वायरस फिर से हो गया है। अभी हल्के लक्षण हैं, सब कुछ कंट्रोल में है। कुछ दिन कमेंट्री से दूर रहूंगा। उम्मीद है मजबूती से वापसी करूंगा।

read more:  Bijapur news: सदियों बाद हुआ आराध्य देव चिकटराज के सरहद का सीमांकन, महिलाओं के लिए वर्जित होता है दर्शन, जानिए वजह

दिल्ली का मुकाबला गुजरात टीम से आज

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन में आज 7वां मैच खेला जाएगा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली टीम ने अब तक इस सीजन में एक मैच खेला है, जिसमें हार मिली है। जबकि गुजरात टीम को पिछले मैच में जीत मिली। दोनों टीमों का यह इस सीजन में दूसरा मैच है।

read more: BCCI ने IPL 2023 खेल रहे Indian Players को सुनाया फरमान, लिया बड़ा फैसला | Cricket News


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com