IPL 2023 RR vs SRH: कुछ देर बाद शुरू होगा IPL का रोमांच, आमने सामने होंगी राजस्थान और सनराइजर्स की टीम

IPL 2023 RR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में दूसरा डबल हेडर आज खेला जाएगा। इसके तहत पहला मुकाबला पिछले सीजन की उपविजेता

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 02:47 PM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 02:47 PM IST

नई दिल्ली : IPL 2023 RR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में दूसरा डबल हेडर आज खेला जाएगा। इसके तहत पहला मुकाबला पिछले सीजन की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। यह मुकाबला हैदराबाद में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। संजू सैमसन की अगुवाई में रॉयल्स ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। राजस्थान टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप और बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।

यह भी पढ़ें : IPL 2023: Mumbai और RCB के मैच में ग्रहण बन सकता है मौसम! अपडेट देख आपको भी लगेगा झटका 

राजस्थान के पास है मजबूत स्पिन तिकड़ी

IPL 2023 RR vs SRH: बेहद संतुलित और मजबूत टीम होने के साथ रॉयल्स के पास चहल, रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा के रूप में सबसे अच्छी स्पिन तिकड़ी भी है। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 16 मुकाबले हुए हैं। इस दौरान दोनों ने 8-8 मैच जीते है।

सनराइजर्स के बल्लेबाजों को लेग स्पिनर चहल से खास तौर पर बचना होगा, जिसने 2022 सत्र में 27 विकेट निकाले थे। दूसरी ओर अश्विन ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके चार टेस्ट में 25 विकेट चटकाए, हालांकि ये प्रारूप उससे अलग है। बटलर की अगुवाई में रॉयल्स की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है। बटलर ने पिछले सत्र में धमाकेदार बल्लेबाजी करके 863 रन बनाए थे। इंग्लैंड के ही जो रूट भी टीम का हिस्सा हैं। उनके अलावा सैमसन, शिमरोन हेटमायेर और जैसन होल्डर भी तेजी से रन बनाने में माहिर हैं।

यह भी पढ़ें : महिलाओं के लिए शुरू हुई शानदार स्कीम, निवेश करने पर मिलेगा बैंकों से भी ज्यादा फायदा, जानें कैसे उठाएं लाभ? 

पिछले दो सीजन से जूझ रही सनराजइजर्स

IPL 2023 RR vs SRH: दूसरी ओर पिछले दो सीजन में खराब प्रदर्शन से सनराइजर्स अभी तक उबर नहीं सके हैं। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में वे 2021 में आठवें और आखिरी स्थान पर थे, जबकि 2022 में केन विलियमसन की कप्तानी में खेलते हुए वे 10 टीमों में आठवें स्थान पर रहे। इस बार दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम को कप्तानी सौंपी गई है, हालांकि पहले मैच में कमान भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे। मार्करम नीदरलैंड के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज के बाद तीन अप्रैल को यहां पहुंचेंगे।

सनराइजर्स की ताकत है तेज गेंदबाजी

IPL 2023 RR vs SRH: पिछले महीने मध्य प्रदेश के खिलाफ शेष भारत एकादश की कप्तानी करते हुए मयंक अग्रवाल बल्ले से नाकाम रहे थे। सनराइजर्स के मध्यक्रम के बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ही फॉर्म में लग रहे हैं। सनराइजर्स की ताकत उनकी तेज गेंदबाजी है जिसमें भुवनेश्वर के साथ उमरान मलिक और दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेनसन हैं। पहले मैच के लिए हालांकि जेनसन उपलब्ध नहीं हैं। भुवनेश्वर 2013 से सनराइजर्स के साथ हैं और घरेलू मैदान का फायदा उठाना उन्हें बखूबी आता होगा।

यह भी पढ़ें : बिहार हिंसा मामला : अब तक 77 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने ट्वीट कर कही ये बात 

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2023 RR vs SRH: भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील हुसैन, कार्तिक त्यागी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन, नीतीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, सनवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वॉशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव।

यह भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल 

राजस्थान रॉयल्स

IPL 2023 RR vs SRH: संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरूगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, के एम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डी फरेरा, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेद मैकॉय, देवदत्त पड्डिकल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौड़, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जाम्पा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें