नई दिल्ली । मुंबई इंडियंस ने 10.3 ओवर में दो विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। टीम ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। तिलक वर्मा और टिम डेविड क्रीज पर हैं। कैमरून ग्रीन 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नवीन उल हक ने बोल्ड कर दिया। यह नवीन का तीसरा विकेट है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (33 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (11 रन) का भी विकेट लिया।
यह भी पढ़े : Balrampur news: एक बूंद पानी के लिए त्राहि-त्राहि..! भीषण गर्मी में पूरी तरह सूखी रामानुजगंज की जीवनदायिनी नदी
पहला विकेट : चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर नवीन उल हक ने रोहित शर्मा को आयुष बडोनी के हाथों कैच कराया।
दूसरा विकेट: 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर यश ठाकुर ने ईशान किशन को विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया।
तीसरा विकेट : 11वें ओवर की चौथी बॉल पर नवीन उल हक ने सूर्या को कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच कराया।
चौथा विकेट : 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर नवीन उल हक ने कैमरून ग्रीन को बोल्ड किया।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रन से हराया
8 hours agoभारतीय पुरुष टीम ब्रिज सेमीफाइनल में बढ़त पर
9 hours agoआईसीसी ने सचिन तेंदुलकर को वनडे विश्व कप के लिए…
9 hours agoएशियाई खेलों में 10वें दिन के बाद पदक तालिका
9 hours ago