IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी! इस टीम ने इतने करोड़ में खरीदा, कीमत ने IPL इतिहास में मचाई हलचल
IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी! इस टीम ने इतने करोड़ में खरीदा, कीमत ने IPL इतिहास में मचाई हलचल
IPL Auction 2026/Image Source: IPL X Handle
- कैमरन ग्रीन बने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी!
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ में खरीदा
- आईपीएल 2024 की नीलामी में बड़ा धमाका
IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अबू धाबी में जारी है और इस बार की नीलामी में जबर्दस्त हलचल देखने को मिल रही है। ऑक्शन की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, जहां कई खिलाड़ी शुरुआती दौर में बिकने में विफल रहे लेकिन जैसे ही ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का नाम आया उनके लिए बोली की रफ्तार तेज हो गई।
कैमरन ग्रीन को KKR ने 25.20 करोड़ में खरीदा (Cameron Green IPL Price)
कैमरन ग्रीन पर बोली में रफ्तार इतनी बढ़ी कि अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी कीमत पर खरीद लिया। केकेआर ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले इस रिकॉर्ड का मालिक मिचेल स्टार्क था, जिन्हें केकेआर ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
💰 INR 25.20 Crore 🤯🤯
The third most expensive player in the history of #TATAIPL auction! 🔨
Cameron Green will play for @KKRiders 💜#TATAIPLAuction pic.twitter.com/c0ErBPWHju
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
कैमरन ग्रीन बने आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी (IPL Auction 2026 News)
IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, और उनकी इस पारी ने आईपीएल में उनके लिए एक बडी बोली को जन्म दिया। ग्रीन की खरीदारी से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को काफी मजबूती मिलेगी, क्योंकि वह एक शानदार ऑलराउंडर हैं, जो न केवल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैच पलट सकते हैं, बल्कि गेंदबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं।
📽️ Cameron Green is a KNIGHT 💜
The all-rounder had the auction room buzzing 🔥
He becomes the most expensive overseas pick in the history of #TATAIPLAuction 😮👏#TATAIPL pic.twitter.com/DtB9aixO3o
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025

Facebook



