India Pakistan War: शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल मैच होगा, हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं: धूमल

शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल मैच होगा, हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं: धूमल

India Pakistan War: शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल मैच होगा, हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं: धूमल
Modified Date: May 8, 2025 / 11:43 pm IST
Published Date: May 8, 2025 11:23 pm IST

धर्मशाला: आठ मई (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन अरुण धूमल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव के बीच लीग को जारी रखने के बारे में फैसला करने से पहले सरकार के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है लेकिन फिलहाल शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा।

धर्मशाला में बृहस्पतिवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को जम्मू और पठानकोट के नजदीकी शहरों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद बीच में ही रद्द कर दिए जाने के बाद आईपीएल के जारी रहने पर संदेह बना हुआ है।

धूमल ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। यह एक बदलती हुई स्थिति है। हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। जाहिर है कि सभी ‘लॉजिस्टिक्स’ को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा। ’’

 ⁠

लखनऊ में शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मैच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह फिलहाल होगा, लेकिन निश्चित रूप से स्थितियां बदल रही हैं और सभी हितधारकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए कोई भी निर्णय लिया जाएगा। ’’

धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को करीब 85 किलोमीटर दूर पठानकोट से एक विशेष ट्रेन के जरिए दिल्ली ले जाया जाएगा। टीमें सड़क मार्ग से पठानकोट जाएंगी।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में