जिनेवा, छह दिसंबर (एपी) ईरान अगले साल होने वाले फुटबॉल विश्व कप में कम से कम एक मैच अमेरिका में खेलेगा, हालांकि शुक्रवार को टूर्नामेंट के ड्रॉ के बाद यह सुनिश्चित हो गया कि इन दोनों भूराजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच ग्रुप चरण में कोई मुकाबला नहीं होगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने ईरान के नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध लगाए हैं। ईरान की टीम 15 जून को कैलिफोर्निया के सिएटल या इंगलवुड में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।
ईरान के अगले दो मैच कनाडा के वैंकूवर या इंगलवुड और सिएटल में खेले जा सकते हैं। फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा शनिवार को खेलों के विस्तृत कार्यक्रम की पुष्टि करेगा।
अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में ईरान की भागीदारी पहले ही कूटनीतिक चुनौतियां पेश कर चुकी है।
पिछले सप्ताह ईरान ने कहा था कि वह विश्व कप के ड्रॉ का बहिष्कार करेगा क्योंकि ईरानी फ़ुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष मेहदी ताज और महासचिव हिदायत मोमेबेनी समेत कई अधिकारियों को अमेरिका ने वीज़ा देने से इनकार कर दिया गया था। बाद में महासंघ ने अपना रुख बदलते हुए कहा कि ईरान के कोच आमिर गलेनोई वाशिंगटन में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि शुक्रवार के ड्रॉ में गलेनोई मौजूद थे या नहीं।
ईरान उन 12 देशों में शामिल है जिन पर इस साल पांच जून को ट्रंप प्रशासन ने वीजा प्रतिबंध लगाए थे। विश्व कप में भाग लेने वाला एक अन्य देश हैती भी इस प्रतिबंध के दायरे में है।
एपी
पंत
पंत