ईरानी कप : शेष भारत के पांच विकेट पर 142 रन, विदर्भ से 200 रन पीछे

ईरानी कप : शेष भारत के पांच विकेट पर 142 रन, विदर्भ से 200 रन पीछे

ईरानी कप : शेष भारत के पांच विकेट पर 142 रन, विदर्भ से 200 रन पीछे
Modified Date: October 2, 2025 / 06:43 pm IST
Published Date: October 2, 2025 6:43 pm IST

नागपुर, दो अक्टूबर (भाषा) रणजी चैम्पियन विदर्भ ने शेष भारत को ईरानी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी रोके जाने पर पांच विकेट पर 142 रन पर रोक दिया ।

इससे पहले अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 280 रन से आगे खेलते हुए विदर्भ ने 17 . 4 ओवर में 62 रन और जोड़कर पांच विकेट गंवा दिये । विदर्भ ने 101 . 4 ओवर में 342 रन बनाये ।

अथर्व तायडे 143 के स्कोर पर आउट हुए जिन्होंने 118 रन से आगे खेलना शुरू किया था ।

 ⁠

जवाब में शेष भारत के बल्लेबाजों की शुरूआत अच्छी नहीं रही । सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (52) और कप्तान रजत पाटीदार (नाबाद 42) को छोड़कर सभी दबाव में दिखे । शेष भारत की टीम विदर्भ के पहली पारी के स्कोर से 200 रन पीछे है । पाटीदार के साथ मानव सुतार एक रन बनाकर खेल रहे हैं ।

शेष भारत ने सुबह पहले सत्र में दस ओवरों में 20 रन बनाये । लंच के बाद दो विकेट गंवाकर 74 रन जोड़े । ईश्वरन और जुयाल ने 52 रन की साझेदारी की जिसे पार्थ रेखाड़े ने जुयाल को आउट करके तोड़ा ।

यश ढुल भी टिक नहीं सके और 12 गेंद में 11 रन बनाकर हर्ष दुबे की गेंद पर आउट हुए ।

आखिरी सत्र में शेष भारत ने 48 रन जोड़े जब खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी खत्म करना पड़ा । ईश्वरन 52 रन बनाकर आउट हुए जबकि रूतुराज गायकवाड़ नौ और ईशान किशन एक ही रन बना सके ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में