ईशा, विदरसा और पार्थ ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल में जीत दर्ज की

ईशा, विदरसा और पार्थ ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल में जीत दर्ज की

ईशा, विदरसा और पार्थ ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल में जीत दर्ज की
Modified Date: June 26, 2025 / 07:31 pm IST
Published Date: June 26, 2025 7:31 pm IST

देहरादून, 26 जून (भाषा) ओलंपियन और मौजूदा मिश्रित टीम की पिस्टल विश्व चैंपियन ईशा सिंह बृहस्पतिवार को यहां ग्रुप ए राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल के तीसरे दिन तीन विजेताओं में शामिल रहीं।

तेलंगाना की ईशा ने 25 मीटर पिस्टल महिला टी3 स्पर्धा जीती, केरल की विदरसा विनोद ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टी4 स्पर्धा जबकि महाराष्ट्र के पार्थ राकेश माने ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टी4 का खिताब जीता।

ईशा ने फाइनल में महाराष्ट्र की अभिदन्या अशोक पाटिल को हराया जिन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। तमिलनाडु की निवेदिता नायर तीसरे स्थान पर रहीं।

 ⁠

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टी4 में दो बार के ओलंपियन और थ्री पी विशेषज्ञ ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 0.3 अंक से पार्थ से पीछे दूसरे स्थान पर रहे, जबकि उमामहेश तीसरे स्थान पर रहे।

महिलाओं के थ्री पी टी4 फाइनल में विदरसा ने पूर्व विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता और दो बार की ओलंपियन अंजुम मौदगिल को 0.3 अंक से पछाड़ दिया। विश्व कप रजत पदक विजेता हरियाणा की निश्चल तीसरे स्थान पर रही।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में