टीम इंडिया से ईशान किशन की हो सकती है छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, जल्द ही होगा टीम का ऐलान…

Ishaan Kishan did not get place in Team India on Ireland tour: आयरलैंड के खिलाफ ईशान किशन को रेस्ट दिया जा सकता है।

टीम इंडिया से ईशान किशन की हो सकती है छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, जल्द ही होगा टीम का ऐलान…

Ishaan Kishan did not get place in Team India on Ireland tour

Modified Date: July 20, 2023 / 04:49 pm IST
Published Date: July 20, 2023 4:49 pm IST

Ishaan Kishan did not get place in Team India on Ireland tour : नई दिल्ली। टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 13 अगस्त को खत्म होगा। दोनों टीमों के बीच फिलहाल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे और 5 टी20 मैचों में एक-दूसरे का सामना करेंगे। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड का दौरा करना है। BCCI आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय दल में शामिल कर सकती है। इस सीरीज़ में ईशान किशन को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह रोहित शर्मा के दुशमन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

read more : ‘कहीं नहीं दिखाई दे रहे भक्तों पर थूकते हुए’ महाकाल की सवारी के दौरान हुई घटना को शहर काजी ने बताया झूठा

ईशान किशन होंगे बाहर

Ishaan Kishan did not get place in Team India on Ireland tour : आयरलैंड के खिलाफ ईशान किशन को रेस्ट दिया जा सकता है। सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2023 को ध्यान में रखते हुए ईशान किशन को आयरलैंड दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि ईशान किशन की जगह आयरलैंड सीरीज़ के लिए किस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को शामिल किया जा सकता है?

 ⁠

read more : चुनावी साल में बड़ा फेरबदल, 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का हुआ तबादला, यहां देखें लिस्ट 

इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। ऐसे में सामने आई नई रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरलैंड दौरे के लिए ईशान किशन की जगह संजू सैमसन को बड़ा मौका मिलने की उम्मीद है। आयरलैंड दौरे के लिए संजू सैमसन को मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में चुना जा सकता है।

 

IPL 2023 में ईशान किशन ने अपने बल्ले से खूब रन बनाया था। उन्होंने इस सीज़न सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए 16 मैच में 30.27 की औसत के साथ 454 रन बनाए थे. इसके अलावा भारत के लिए उन्होंने 27 टी-20 खेलते हुए 25.12 की औसत के साथ 653 रन बनाए हैं। वहीं संजू सैमसन ने इस बार आईपीएल में 30.17 की औसत के साथ 362 रन बनाए हैं। इसके अलावा भारत के लिए उन्होंने 17 टी-20 मैच में 20.06 की औसत के साथ 301 रनों को अपने नाम किया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years