इशांत और भुवनेश्वर ने कहा, अंशुल कंबोज का अनुभव उनके काम आएगा

इशांत और भुवनेश्वर ने कहा, अंशुल कंबोज का अनुभव उनके काम आएगा

इशांत और भुवनेश्वर ने कहा, अंशुल कंबोज का अनुभव उनके काम आएगा
Modified Date: July 24, 2025 / 06:54 pm IST
Published Date: July 24, 2025 6:54 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) भारत के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने 24 वर्षीय अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट मैच में पदार्पण का मौका मिलने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनकी कड़ी मेहनत हरियाणा के इस तेज गेंदबाज के लिए फायदेमंद साबित होगी।

पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होने से पहले भारत ‘ए’ टीम का हिस्सा रहे कंबोज को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था।

इशांत ने यहां एक कार्यक्रम से इतर ‘पीटीआई वीडियोज’ से कहा, ‘‘उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जिस किसी ने भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, वह टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘लोग कहते हैं कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विकेट लेना आसान है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। ’’

भुवनेश्वर ने साथ ही कहा कि कंबोज को भारत के लिए अपने पहले मैच में दबाव में नहीं आना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि पदार्पण मैच हमेशा खास होता है और आप पर दबाव भी होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह पदार्पण मैच में दबाव में नहीं आएंगे। ’’

भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘अगर वह अच्छा करते हैं तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा। वह एक बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में