आईएसएल : ईस्ट बंगाल एफसी ने मोहम्मडन एससी को हराया
आईएसएल : ईस्ट बंगाल एफसी ने मोहम्मडन एससी को हराया
कोलकाता, 16 फरवरी (भाषा) ईस्ट बंगाल एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में रविवार को मोहम्मडन एससी को 3 . 1 से हरा दिया ।
ईस्ट बंगाल एफसी ने छह बार विरोधी गोल पर हमले बोले और तीन बार सफलता पाई । अब वह 20 मैचों में 21 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर है ।
ईस्ट बंगाल के लिये पहला गोल पांचवें मिनट में विष्णु पुथिया ने किया । वहीं मोहम्मडन के लिये आठवें मिनट में फ्रांका ने बराबरी का गोल दागा ।
ईस्ट बंगाल के लिये दूसरा गोल विष्णु के पास पर नाओरेम महेश सिंह ने 27वें मिनट में दागा । वहीं तीसरा गोल 65वें मिनट में साउल क्रेस्पो ने किया जिन्हें कोच आस्कर ब्रूजोन 61वें मिनट में ही नंदाकुमार सेकर की जगह मैदान पर लाये थे ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



