आईएसएल : जमशेदपुर ने चेन्नइयिन को हराया

आईएसएल : जमशेदपुर ने चेन्नइयिन को हराया

  •  
  • Publish Date - February 10, 2021 / 05:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

बम्बोलिम, 10 फरवरी ( भाषा ) इंजुरी टाइम में एनेस सिपोविच के आत्मघाती गोल की मदद से जमशेदपुर एफसी ने चेन्नइयिन एफसी को 1 . 0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी ।

जमशेदपुर की टीम गोल पर एक भी हमला नहीं कर सकी जबकि चेन्नइयिन ने चार बार प्रयास किया ।

इस जीत के बाद जमशेदपुर छठे और चेन्नइयिन आठवें स्थान पर है ।

भाषा

मोना

मोना