आईएसएल टीम जमशेदपुर ने विलियम, भूपेंदर से तीन साल का करार किया

आईएसएल टीम जमशेदपुर ने विलियम, भूपेंदर से तीन साल का करार किया

आईएसएल टीम जमशेदपुर ने विलियम, भूपेंदर से तीन साल का करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: September 13, 2020 10:36 am IST

जमशेदपुर, 13 सितंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग क्लब जमशेदपुर एफसी ने 2020-21 के लिये अपनी टीम को मजबूती देने के लिये फारवर्ड विलियम लालुनफेला और विंगर भूपेंदर सिंह से तीन साल का अनुबंध किया है।

विलियम उस आईजोल एफसी टीम का हिस्सा थे जिसने 2016-17 आई लीग खिताब जीता था और टीम 2016 फेडरेशन कप में उप विजेता रही थी।

पच्चीस साल के स्ट्राइकर ने 2015 में आइजोल के साथ पदार्पण किया था और मोहन बागान का भी प्रतिनिधित्व किया था।

 ⁠

युवा भूपेंदर स्पेन के टरसेरा डिवीजन क्लब की अंडर-19 टीम के साथ दो साल के करार के बाद क्लब से जुड़ रहे हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में