आईएसपीएस हांडा चैंपियनशिप: शुभंकर शर्मा की निराशाजनक शुरुआत
आईएसपीएस हांडा चैंपियनशिप: शुभंकर शर्मा की निराशाजनक शुरुआत
ओमिटामा (जापान), 20 अप्रैल (भाषा) लगभग एक महीने बाद वापसी कर रहे भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने आईएसपीएस हांडा चैंपियनशिप के पहले दौर में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए दो ओवर 72 का कार्ड खेला।
इस 26 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी में तीन बर्डी बनाई लेकिन इस बीच उन्होंने दो डबल बोगी और एक बोगी भी की। वह पहले दौर के बाद संयुक्त 117वें स्थान पर हैं।
एंडी सुलिवन और किम येओंगसू ने सात अंडर 63 का समान स्कोर बनाकर पहले दिन संयुक्त बढ़त हासिल की।
हारून कॉकरिल, अलेक्जेंडर ब्योर्क और डीऑन जर्मिशियस की तिकड़ी उनसे एक शॉट पीछे संयुक्त तीसरे स्थान पर है।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर

Facebook



