इस्राइल और यूएई की फुटबॉल लीगों ने समझौते पर हस्ताक्षर किये

इस्राइल और यूएई की फुटबॉल लीगों ने समझौते पर हस्ताक्षर किये

इस्राइल और यूएई की फुटबॉल लीगों ने समझौते पर हस्ताक्षर किये
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: October 27, 2020 4:12 pm IST

रामत गन (इस्राइल) 27 अक्टूबर (एपी) इस्राइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की फुटबॉल लीगों ने मंगलवार को समझौते की घोषणा की जो देशों के बीच राजनयिक संबंधों को सामान्य बनाने की तरफ एक कदम है।

इस्राइल फुटबाल महासंघ ने 1974 में राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से एशियाई फुटबॉल परिसंघ छोड़ दिया। इस्राइल की राष्ट्रीय और क्लब टीमें 1990 के दशक से यूरोपीय प्रतियोगिताओं में खेलती हैं और महासंघ अब यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल महासंघों का संघ) का सदस्य है।

यूएई से समझौता पर पूछे जाने पर इस्राइल लीग के अध्यक्ष ईरेज हल्फोन ने कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि हमें विभाजित करने की तुलना में हमें एकजुट करने वाला और अधिक है।’’

 ⁠

इस्राइल ने पिछले महीने यूएई और बहरीन से राजनयिक समझौते पर हस्ताक्षर किया था। इसके कुछ दिन बाद इस्राइल के मिड-फिल्डर दिया साबा से यूएई लीग की क्लब अल नास्र ने करार किया था।

एपी आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में