आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप: तेजस्वनी ने 25 मीटर महिला पिस्टल में स्वर्ण जीता

आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप: तेजस्वनी ने 25 मीटर महिला पिस्टल में स्वर्ण जीता

आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप: तेजस्वनी ने 25 मीटर महिला पिस्टल में स्वर्ण जीता
Modified Date: May 26, 2025 / 04:49 pm IST
Published Date: May 26, 2025 4:49 pm IST

सुहल (जर्मनी) 26 मई (भाषा) भारतीय निशानेबाज तेजस्वनी ने सोमवार को यहां आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में देश का दबदबा जारी रखते हुए महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

तेजस्वनी ने आठ महिलाओं के फाइनल में पांच शॉट लगाकर कुल 31 अंक बनाए।

 व्यक्तिगत तटस्थ एथलीट के तौर पर भाग ले रही बेलारूस की एलिना नेस्टियारोविच ने 29 के साथ रजत पदक जीता जबकि हंगरी की मिरियम जाको ने 23 अंक बनाकर कांस्य पदक हासिल किया।

 ⁠

तेजस्वनी इससे पहले क्वालिफिकेशन चरण में 575 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही थी। चीन की ताओताओ झाओ इसमें 589 अंक के साथ शीर्ष पर थी।

ताओताओ (18) हालांकि फाइनल में चीनी ताइपे की येन-चिंग चेंग (22) के बाद पांचवें स्थान पर रही।

महिलाओं की 25 मीटर स्पर्धा में अन्य भारतीय रिया शिरीष थट्टे, नाम्या कपूर और दिवांशी क्वालिफिकेशन में क्रमशः 15वें, 18वें और 24वें स्थान पर रहीं।

जूनियर निशानेबाजों के लिए दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत तीन स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य सहित कुल 11 पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में