आईएसएसएफ विश्व कप: चैन सिंह ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीता
आईएसएसएफ विश्व कप: चैन सिंह ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीता
नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) एशियाई खेलों के पदक विजेता निशानेबाज चैन सिंह ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन स्पर्धा में कांस्य जीतकर यहां आईएसएसएफ विश्व कप में भारत को पहला पदक दिलाया।
हंगरी के इस्तवान पेनी ने स्वर्ण (461.0) जीता। यह आईएसएसएफ विश्व कप में उनका सातवां शीर्ष खिताब है। चीन के तियान जियामिंग (458.8) ने रजत, जबकि चैन ने 443.7 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता।
इससे पहले दो बार के ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, नीरज कुमार और रियो ओलंपियन चैन ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
ऐश्वर्य ने क्वालीफिकेशन दौर में अनुभवी चैन (तीसरा स्थान) को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया था। दोनों ने 589 के बराबर स्कोर बनाया लेकिन ऐश्वर्य ने केंद्र के करीब ज्यादा निशाना के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। नीरज 587 के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
नीरज ने फाइनल में जोरदार शुरुआत की और ‘नीलिंग’ पोजीशन में पहले पांच शॉट के बाद दूसरे स्थान पर रहे। लेकिन वह लय बनाये रखने में सफल नहीं रहे। ऐश्वर्य और तोमर ने हालांकि आगे बढ़ना जारी रखा।
‘नीलिंग’ पोजीशन के बाद पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली भारतीय जोड़ी ‘प्रोन’ चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गई। उन्होंने अंतिम ‘स्टैंडिंग’ पोजीशन में मजबूती से पकड़ बनाए रखी और चेन ने भारत के लिए पदक पक्का कर दिया।
ऐश्वर्य अपने 41वें शॉट में 7.8 के स्कोर के बाद पदक से चूक गए, जबकि पेनी और तियान क्रमशः स्वर्ण और रजत के लिए मुकाबला तय कर लिया।
यह चैन का तीन वर्षों में आईएसएसएफ का पहला पदक था।
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफायर में दो बार की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनु भाकर ने 300 में से 291 अंक बनाये। वह ‘प्रिसिशन’ दौर के बाद चौथे स्थान पर रहीं। हमवतन सिमरनप्रीत कौर बरार भी क्वालीफाइंग पोजीशन में थीं, जिन्होंने 290 का स्कोर बनाया और छठे स्थान पर रहीं।
ईशा सिंह ने 285 का स्कोर बनाया और 12वें स्थान पर रहीं। ओलंपियन स्कीट शूटर रायजा ढिल्लों तीन दौर के बाद 71 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



