स्पष्ट सोच के साथ उतरना जरूरी : कैफ

स्पष्ट सोच के साथ उतरना जरूरी : कैफ

स्पष्ट सोच के साथ उतरना जरूरी : कैफ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: October 12, 2021 10:21 pm IST

शारजाह, 12 अक्टूबर ( भाषा ) दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में बुधवार को उनकी टीम को स्पष्ट सोच के साथ उतरना होगा ।

दूसरे क्वालीफायर के विजेता का सामना 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा ।

कैफ ने मैच से पहले कहा ,‘‘ कल का दिन बड़ा है । सब कुछ दबाव झेलने पर है । हर मैच में दबाव होता है लेकिन इस मैच में चुनौती अलग तरह की है ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘हमें शांतचित्त रहकर स्पष्ट सोच के साथ उतरना होगा । हमने लगातार दो मैच हारे लेकिन वापसी अहम है । हमें केकेआर के खिलाफ मैच में पिछली हार को भुलाकर उतरना होगा । हमारे पास मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं । अनुभवी और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की कमी नहीं है ।’’

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में