चीन में विश्व खेलों में भाग लेने के बाद इटली के खिलाड़ी माटिया डेबर्टोलिस का निधन

चीन में विश्व खेलों में भाग लेने के बाद इटली के खिलाड़ी माटिया डेबर्टोलिस का निधन

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 10:32 PM IST

रोम, 12 अगस्त (एपी) चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर चेंगदू में विश्व खेलों के पैदल ओरिएंटियरिंग स्पर्धा में भाग लेने वाले इटली के खिलाड़ी माटिया डेबर्टोलिस का निधन हो गया।

अंतरराष्ट्रीय ओरिएंटियरिंग महासंघ के अध्यक्ष टॉम हॉलोवेल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वह ‘इस दुखद मृत्यु के दुख की अथाह गहराई को शब्दों में बयां नहीं कर सकते।’

विश्व खेलों के आयोजकों ने पहले कहा था कि 29 वर्षीय डेबर्टोलिस पिछले शुक्रवार को पुरुषों की मध्यम दूरी की स्पर्धा में भाग लेते समय बेहोश हो गए थे।

एपी सुधीर आनन्द आनन्द

आनन्द