इटली, नाइजीरिया और ब्राजील अंडर-20 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में, अर्जेन्टीना और इंग्लैंड बाहर
इटली, नाइजीरिया और ब्राजील अंडर-20 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में, अर्जेन्टीना और इंग्लैंड बाहर
ब्यूनस आयर्स (अर्जेन्टीना), एक जून (एपी) इटली, नाइजीरिया, कोलंबिया और ब्राजील ने बुधवार को यहां अंडर-20 फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
मेजबान अर्जेन्टीना को सेन जुआन में बुधवार को लगभग 30 हजार दर्शकों के सामने नाइजीरिया के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा जिससे टूर्नामेंट में टीम का अभियान थम गया।
इटली ने पेनल्टी किक पर अंतिम लम्हों में दागे गोल की मदद से इंग्लैंड को 2-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
दूसरे हाफ में पूरे समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद ब्राजील ने ट्यूनीशिया को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
कोलंबिया भी चार मिनट में दागे तीन गोल की बदौलत स्लोवाकिया को 5-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहा।
क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का सामना इजराइल से होगा जबकि कोलंबिया की टीम इटली से भिड़ेगी। नाइजीरिया को दक्षिण कोरिया या फिर इक्वाडोर के खिलाफ खेलना होगा।
एपी सुधीर
सुधीर

Facebook



