आईटीबीपी ने पंजाब एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

आईटीबीपी ने पंजाब एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

आईटीबीपी ने पंजाब एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोका
Modified Date: August 6, 2025 / 07:53 pm IST
Published Date: August 6, 2025 7:53 pm IST

कोकराझार, छह अगस्त (भाषा) आईटीबीपी ने बुधवार को यहां 134वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में पंजाब एफसी से गोलरहित ड्रॉ खेला।

पंजाब एफसी मुकाबले के दौरान मिले मौकों को भुनाने में नाकाम रही जबकि आईटीबीपी ने मजबूत रक्षण की बदौलत विपक्षी टीम को कोई भी गोल नहीं करने दिया।

आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) इस प्रदर्शन से एक अंक हासिल करने में सफल रही।

 ⁠

दोनों टीमों के दो मैच में चार-चार अंक हैं और अब ग्रुप चरण के मैच में इनका सामना बोडोलैंड एफसी से होगा।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में