आईटीएफ ने पिके के कोसमोस ग्रुप से डेविस कप साझेदारी खत्म की
आईटीएफ ने पिके के कोसमोस ग्रुप से डेविस कप साझेदारी खत्म की
लंदन, 13 जनवरी (एपी) अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) बार्सिलोना के पूर्व स्टार फुटबॉलर गेरार्ड पिके के निजी निवेश ग्रुप के साथ अपनी डेविस कप साझेदारी खत्म कर रहा है।
पिके के इस ग्रुप कोसमोस टेनिस ने 2018 में टूर्नामेंट को नये तरीके से शुरू करने में मदद की थी।
आईटीएफ ने 2018 में कोसमोस टेनिस के साथ 25 साल के साझेदारी करार पर हस्ताक्षर किये थे, तब नया डेविस कप प्रारूप लांच किया गया था।
लेकिन आईटीएफ ने गुरूवार को घोषणा की कि उसने यह करार खत्म कर दिया है और इस फैसले के कारणों का खुलासा नहीं किया। उसने कहा कि वह इस साल डेविस कप का आयोजन खुद करेगा।
आईटीएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘आईटीएफ पुष्टि कर सकता है कि कोसमोस टेनिस के साथ डेविस कप की भागीदारी खत्म हो रही है। ’’
एपी नमिता
नमिता

Facebook



