दो महीने बाद भारत के लिये खेलना अच्छा अहसास है : जडेजा

दो महीने बाद भारत के लिये खेलना अच्छा अहसास है : जडेजा

दो महीने बाद भारत के लिये खेलना अच्छा अहसास है : जडेजा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: February 23, 2022 1:43 pm IST

लखनऊ, 23 फरवरी (भाषा) चोट से उबरने के बाद दो महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व अभ्यास सत्र के बाद कहा कि फिर से देश के लिये खेलना शानदार अहसास है।

जडेजा घुटने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाये थे। वह नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गये थे।

जडेजा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में कहा, ‘‘भारतीय टीम में वापसी करके अच्छा लग रहा है। टी20 और टेस्ट श्रृंखला में खेलने को लेकर वास्तव में उत्सुक हूं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि आखिरकार दो महीने बाद में भारत के लिये खेलने जा रहा हूं। ’’

इस 33 वर्षीय आलराउंडर ने कहा कि वह उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की।

जडेजा ने कहा, ‘‘मैं एनसीए में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं इस श्रृंखला के लिये बेहद उत्साहित हूं। मैं दो महीने से अधिक समय बाद खेल रहा हूं। मैंने बेंगलुरू में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया, इसलिए मैं तैयार हूं। आज मैं अपने पहले अभ्यास सत्र के बाद बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।’’

भारत गुरुवार से शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला के बाद श्रीलंका से दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगा।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में