इवानोव ने अमेरिकी क्वालीफायर कार्की को हराकर विंबलडन जूनियर खिताब जीता

इवानोव ने अमेरिकी क्वालीफायर कार्की को हराकर विंबलडन जूनियर खिताब जीता

इवानोव ने अमेरिकी क्वालीफायर कार्की को हराकर विंबलडन जूनियर खिताब जीता
Modified Date: July 13, 2025 / 09:44 pm IST
Published Date: July 13, 2025 9:44 pm IST

लंदन, 13 जुलाई (एपी) बुल्गारिया के इवान इवानोव ने रविवार को यहां विंबलडन जूनियर फाइनल में अमेरिका के रोनित कार्की को 6-2, 6-3 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।

सोलह वर्षीय इवानोव 2008 में ग्रेगर दिमित्रोव के बाद यह खिताब जीतने वाले दूसरे बुल्गेरियाई खिलाड़ी बने।

कार्की के खिलाफ उन्हें एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने 22 विनर लगाए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ने छह विनर लगाए।

 ⁠

कार्की 2014 में नोआ रुबिन के बाद यह खिताब जीतने वाले पहले क्वालीफायर बनने की कोशिश कर रहे थे।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में