पिछले एक महीने से मैदान पर उतरने का इंतजार कर रही हूं: हरमनप्रीत
पिछले एक महीने से मैदान पर उतरने का इंतजार कर रही हूं: हरमनप्रीत
विशाखापत्तनम, 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले कहा कि एकदिवसीय विश्व कप में सफल अभियान के बाद टीम अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए लंबे समय से मैदान पर उतरने का इंतजार कर रही है।
भारत रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का पहला मुकाबला खेलेगा। यह श्रृंखला हरमनप्रीत की कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर ऐतिहासिक वनडे विश्व कप जीत के एक महीने से अधिक समय बाद शुरू हो रही है।
हरमनप्रीत ने मैच पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘(वनडे विश्व कप जीत के बाद) हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त था, लेकिन मुझे हर विश्व कप के बाद ऐसा ही कार्यक्रम चाहिए। इसलिए मुझे कोई परेशानी नहीं है। हम इस श्रृंखला को लेकर काफी उत्साहित हैं। पिछले एक महीने से हम मैदान पर उतरने का इंतजार कर रहे थे क्योंकि आखिरकार मैदान पर खेलना ही हमें सबसे ज्यादा खुशी देता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ कल हम अपना पहला मैच खेलने जा रहे हैं और इसका हमें बेसब्री से इंतजार है। यह हमारे लिए बेहद अहम श्रृंखला है और उम्मीद है कि हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।”
टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों के शामिल होने पर हरमनप्रीत ने कहा, “हमारा लक्ष्य अगले छह महीनों में होने वाला टी20 विश्व कप है और उससे पहले हम ज्यादा से ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं। कल से इसकी शुरुआत हो रही है और टीम में कुछ नए खिलाड़ी हैं। यह उन्हें सही मौका देने का सही समय है ताकि वे समझ सकें कि अगले विश्व कप में हमें किस तरह आगे बढ़ना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह श्रृंखला हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हम खुलकर बिना किसी दबाव के वही टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं जो हम पिछले कुछ वर्षों से खेलते आ रहे हैं।’’
हरमनप्रीत ने श्रीलंका को एक संतुलित टीम बताते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी और स्पिन विभाग काफी मजबूत है।
उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका की टीम काफी संतुलित है, खासकर उनकी बल्लेबाजी। चामरी (अटापट्टू) एक अहम खिलाड़ी हैं जिन पर टीम काफी हद तक निर्भर रहती है। उनका स्पिन आक्रमण भी काफी मजबूत है और वे एशियाई परिस्थितियों में दबदबा बनाते रहे हैं। हमें उनकी ताकत और कमजोरियों का अंदाजा है और अब फोकस इस बात पर है कि हम उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ कैसे दे सकते हैं।’’
हरमनप्रीत ने कहा कि विश्व कप के खिताबी सूखे को खत्म करने के बाद भारतीय टीम शांत मन से विश्व कप खेलेगी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



