अय्यर ने अर्धशतकीय पारी के साथ की वापसी, मुंबई और पंजाब क्वार्टर फाइनल में

अय्यर ने अर्धशतकीय पारी के साथ की वापसी, मुंबई और पंजाब क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 08:59 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 08:59 PM IST

जयपुर, छह जनवरी (भाषा) कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट से वापसी पर 82 रन की शानदार पारी से मुंबई ने मंगलवार को यहां हिमाचल प्रदेश को सात रन से हराकर ग्रुप-सी से विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

अय्यर ने 53 गेंद की पारी में 10 चौके और तीन छक्के जड़कर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला से पहले अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश की।

खराब मौसम के कारण मैच को 33 ओवर का कर दिया गया जिसमें मुंबई ने नौ विकेट पर 299 रन बनाने के बाद शिवम दुबे (68 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से हिमाचल प्रदेश को 32.4 ओवर में 292 रन पर आउट कर छह मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ मुंबई ने 20 अंक के साथ एक मैच शेष रहते क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस ग्रुप में पंजाब ने भी गोवा को छह विकेट से हराकर अंतिम आठ का टिकट पक्का किया। पंजाब के भी छह मैचों में 20 अंक है।

मुंबई के लिए मुशीर खान (51 गेंद में 73 रन) ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्रमश: 15 और 24 रन का योगदान दिया।

पुखराज मान और मयंक डागर की एक समान 64, 64 रन की पारियों के साथ विकेटकीपर अंकुश बैंस (53 रन) के अर्धशतक से हिमाचल ने मुंबई को मजबूत जवाब दिया लेकिन टीम को लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

पंजाब ने 40 ओवर के मैच में गोवा को छह विकेट से शिकस्त दी।

मयंक मार्कंडेय के तीन और अर्शदीप सिंह, सुखदीप सिंह तथा कृष भगत के दो-दो विकेटों से गोवा को 33.3 ओवर में 211 रन पर आउट करने के बाद पंजाब ने हरनूर सिंह (नाबाद 94) और नमन धीर (68) की शानदार पारियों से 35 ओवर में चार विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (11) और कप्तान प्रभसिमरन सिंह (दो) के पांचवें ओवर में 17 रन तक आउट होने के बावजूद पंजाब की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी दबाव में नहीं आयी।

ग्रुप के अन्य मैचों में छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को छह रन जबकि उत्तराखंड ने सिक्किम को छह विकेट से हराया।

भाषा आनन्द मोना

मोना