पहले टी20 में जडेजा के ‘कनकशन’ विकल्प के तौर पर आये चहल

पहले टी20 में जडेजा के ‘कनकशन’ विकल्प के तौर पर आये चहल

पहले टी20 में जडेजा के ‘कनकशन’ विकल्प के तौर पर आये चहल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: December 4, 2020 11:10 am IST

कैनबरा, चार दिसंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में रविंद्र जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनके ‘कनकशन’ ( सिर पर चोट लगना ) विकल्प के तौर पर युजवेंद्र चहल उतरे ।

जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की बाउंसर से चोट लगी । वह विकेट के बीच दौड़ते हुए दर्द से कराहते दिखे ।

बीसीसीआई ने ट्वीट किया ,‘‘ रविंद्र जडेजा को पहले टी20 मैच में पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगी । भारत के क्षेत्ररक्षण के दौरान युजवेंद्र चहल मैदान पर उतरे । बीसीसीआई की मेडिकल टीम जडेजा की हालत पर नजर रखे हुए है ।’’

 ⁠

आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर मैच रैफरी डेविड बून से इशारों में बात करते नजर आये लेकिन यह पता नहीं चल सका है कि क्या वे चहल को उतारे जाने के बारे में बात कर रहे थे ।

जडेजा ने 23 गेंद पर 44 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को सात विकेट पर 161 रन तक पहुंचाया ।

पिछले साल जुलाई में ही आईसीसी ने किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगने पर उसके विकल्प को उतारने की अनुमति दी थी ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में