कोयंबटूर, 19 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन के नाबाद 155 रन की बदौलत शुक्रवार को यहां रेलवे के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 286 रन बनाये।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसने विमल कुमार (शून्य) का विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया।
फिर जगदीशन और बी सचिन (33 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़कर पारी को संभाला। पर आकाश पांडे ने सचिन को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी।
तमिलनाडु ने चौथा विकेट 130 रन पर गंवाया। इसके बाद जगदीशन को भूपति कुमार (67 रन) का अच्छा साथ मिला जिससे इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए मिलकर 142 रन की भागीदारी निभायी।
जगदीशन ने जैसे ही अपना सैकड़ा पूरा किया, भूपति को मोहम्मद सैफ ने आउट कर दिया।
पांडे ने रेलवे के लिए दो विकेट चटकाये।
मैसूर में ग्रुप सी के एक अन्य मैच में गोवा ने स्नेहल कौथांकर की 83 रन की सयंमित पारी से कर्नाटक के खिलाफ स्टंप तक आठ विकेट गंवाकर 228 रन बना लिये।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली गोवा ने 45 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। पिछले मैच में 197 रन की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज सूयश प्रभुदेसाई 27 रन पर आउट हो गये।
फिर कौथांकर और कप्तान दर्शन मिसाल (39 रन) ने चौथे विकेट के लिए 82 रन की भागीदारी की। लेकिन रोहित कुमार ने कप्तान को आउट कर दिया जिससे यह जोड़ी स्टंप तक टिकने में विफल रही।
विजयकुमार विशाक और रोहित ने मेजबानों के लिए तीन तीन विकेट झटके।
चंडीगढ़ में चंडीगढ़ बनाम गुजरात और मोहाली में पंजाब बनाम त्रिपुरा ग्रुप सी के दो अन्य मैच खराब रोशनी के कारण शुरू नहीं हो सके।
भाषा नमिता मोना
मोना