Asia Cup 2023 के वेन्यू को लेकर जय शाह ने किया बड़ा खुलासा, खुशी से उछल पड़ेंगे क्रिकेट फैंस

Asia Cup 2023 : BCCI के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि एशिया कप के वेन्यू का फैसला आईपीएल 2023 फाइनल से पहले होने वाली

Asia Cup 2023 के वेन्यू को लेकर जय शाह ने किया बड़ा खुलासा, खुशी से उछल पड़ेंगे क्रिकेट फैंस

asia cup 2023

Modified Date: May 25, 2023 / 02:57 pm IST
Published Date: May 25, 2023 2:57 pm IST

नई दिल्ली : Asia Cup 2023 : BCCI के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि एशिया कप के वेन्यू का फैसला आईपीएल 2023 फाइनल से पहले होने वाली बैठक में किया जाएगा जिसमें एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के टॉप पदाधिकारी भाग लेंगे। जय शाह ने कहा, ‘अभी तक एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर फैसला नहीं किया गया है। हम अभी आईपीएल में व्यस्त थे, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के टॉप पदाधिकारी आईपीएल फाइनल देखने के लिए आ रहे हैं. हम इस पर चर्चा करके उचित समय पर फैसला करेंगे।’

यह भी पढ़ें : MP Board 10th Result 2023: रतलाम की दक्षता ने आर्ट्स में मारी बाजी, प्रदेश में 5वां तो जिले में प्राप्त किया पहला स्थान 

BCCI ने किया बड़ा ऐलान

Asia Cup 2023 :  इस साल एशिया कप 2023 का मेजबान पाकिस्तान है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम केंद्र सरकार की अनुमति के बिना पड़ोसी देश की यात्रा नहीं कर सकती और ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से अध्यक्ष नजम सेठी ने एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव रखा जिससे कि चार मैच का आयोजन उनके देश में हो सकता है। एसीसी के सूत्रों के अनुसार सेठी के इस फार्मूले के अनुसार श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान के लीग चरण के चार मैच पाकिस्तान में होंगे, जबकि भारत अपने मैच तटस्थ स्थल पर खेलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच श्रीलंका में खेला जा सकता है. हालांकि पीसीबी यह मैच दुबई में करवाना चाहता है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : नंदकुमार साय ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पर साधा निशाना, छत्तीसगढ़ी में कविता लिख कही ये बात 

BCCI और PCB के बीच तनाव जारी

Asia Cup 2023 :  एसीसी के सूत्रों ने कहा, ‘एसीसी के प्रमुख जय शाह कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलाएंगे जहां इस बारे में अंतिम घोषणा की जाएगी। पीसीबी को भारत के खिलाफ तटस्थ स्थान पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, हालांकि वह यह मैच दुबई में करवाना चाहता है।’ एशिया कप का आयोजन इस साल एक से 17 सितंबर तक होना है। बता दें कि लंबे समय से एशिया कप 2023 को लेकर BCCI और PCB के बीच तनाव जारी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कहना है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी इस बार उनके पास है, इसलिए भारत को पाकिस्तान आकर एशिया कप 2023 के मैच खेलने होंगे. BCCI का कहना है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वे पाकिस्तान की धरती पर क्रिकेट नहीं खेल सकते।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.