जयपुर पिंक पैंथर्स की बंगाल वारियर्स पर रोमांचक जीत
जयपुर पिंक पैंथर्स की बंगाल वारियर्स पर रोमांचक जीत
हैदराबाद, 20 अक्टूबर (भाषा) जयपुर पिंक पैंथर्स ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के एक रोमांचक मुकाबले में बंगाल वारियर्स पर 39-34 की कड़ी जीत दर्ज की।
जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए कप्तान अर्जुन देशवाल ने 15 अंक बनाकर उसकी जीत में अहम भूमिका निभाई। नितिन धनखड़ ने बंगाल वॉरियर्स के लिए 13 अंक बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
दोनों टीम ने शुरू से ही एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी लेकिन वह जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम थी जिसने तीन अंकों की बढ़त के साथ पहला हाफ समाप्त किया।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम मध्यांतर तक 21-18 से आगे थी। खेल के अंतिम चरण में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन बंगाल की टीम से कड़ी चुनौती मिलने के बावजूद जयपुर की टीम अपनी बढ़त बरकरार रखने में सफल रही।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द

Facebook



