जायसवाल मुंबई के लिए खेलना जारी रखेंगे, एमसीए ने एनओसी वापस लिया

जायसवाल मुंबई के लिए खेलना जारी रखेंगे, एमसीए ने एनओसी वापस लिया

जायसवाल मुंबई के लिए खेलना जारी रखेंगे, एमसीए ने एनओसी वापस लिया
Modified Date: June 30, 2025 / 10:10 pm IST
Published Date: June 30, 2025 10:10 pm IST

मुंबई, 30 जून (भाषा) भारतीय टेस्ट सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट की सबसे सफल टीम मुंबई के लिए खेलना जारी रखेंगे क्योंकि राज्य क्रिकेट संघ ने सोमवार को उनके पहले के अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के अनुरोध को वापस लेने की मंजूरी दे दी।

बायें हाथ के 23 साल के बल्लेबाज जायसवाल ने अप्रैल में मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से किसी अन्य राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए एनओसी मांगने वाला पत्र लिखकर सभी को चौंका दिया था। एमसीए ने शुरू में एनओसी के लिए उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था।

जायसवाल गोवा की टीम से जुड़ने के साथ उसके कप्तान बनने की राह पर थे।

 ⁠

जायसवाल ने हालांकि मई में एमसीए को एनओसी जारी करने के उनके अनुरोध को वापस लेने की मांग करते हुए पत्र लियाा।

एमसीए की शीर्ष परिषद ने सोमवार को जायसवाल के एनओसी वापस लेने के अनुरोध को मंजूरी दे दी।

एमसीए ने कहा, ‘‘शीर्ष परिषद ने एनओसी वापस लेने को मंजूरी दे दी है।  यशस्वी जायसवाल ने इससे पहले दूसरे राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए इसका अनुरोध किया था। वह हालांकि अब मुंबई के लिए खेलना जारी रखेंगे।’’

कुछ दिनों पहले मुंबई के एक अन्य भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी साव ने एमसीए से दूसरे राज्य के लिए खेलने की मंजूरी मांगी थी। उनके अनुरोध को मंजूरी दे दी गई है।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में